गोमियां,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमियां प्रखंड अंतर्गत होसिर स्थित सुभाष चौक में भाजपाइयों ने झारखंड मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.पुतला दहन का कार्य क्रम 5 सितंबर की संध्या 6:00 बजे साडम मंडल भाजपा उपाध्यक्ष तामेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रदेश संयोजक देवनारायण प्रजापति ने कहा झारखंड विधानसभा में सरकार द्वारा अलग से नमाज पढ़ने की व्यवस्था करना, दूसरे सम्प्रदाय के साथ विश्वासघात करने काम किया है. विशेष सम्प्रदाय को अलग से कमरा देना और दूसरे सम्प्रदाय को नीचा दिखाने का काम किया है इस कारण भाजपा विरोध करते हुए पुतला दहन करने का काम कर रही है.इस दौरान प्रजापति ने कहा हेमंत सोरेन सभी धर्मों के पूजा के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था करें अन्यथा अपना निर्णय वापस ले.मौके पर दर्जनों भाजपा समर्थक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
