समाचार

गोमिया विधायक ने किया ऑनलाइन ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

Spread the love

गोमिया,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत में 2 दिनों से ग्रामीण अंधेरे पर जीने के लिए विवश थे .ग्रामीणों ने अपनी समस्या गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के समक्ष रखी। गोमिया विधायक ने ग्रामीणों के बात को अपने संज्ञान में लेते हुए 2 दिनों के अंदर तुलबुल पंचायत के चेलिया टांड़ में 100 केवी का ट्रांसफार्मर ऑनलाइन उद्घाटन किया।उद्घाटन के शुभ अवसर पर आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक ने एक स्वर में कहा कि वह जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर खड़े हैं समस्या चाहे कैसी भी हो वह जनता की सेवा हमेशा करेंगे.मौके पर निवर्तमान मुखिया जलेश्वर हांसदा, निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य हेमंत केवट, किशोर बर्मन, संजय कुमार, अशोक, राजेंद्र साव, बसंती देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.