प्रादेशिक

झारखंड:जन्माष्टमी के मौके पर गोमिया विधायक ने सुदूरवर्ती क्षेत्रों का दौरा किया

Spread the love

बोकारो,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट: ,गोमिया प्रखंड अंतर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने मंगलवार को गोमिया शहरी क्षेत्र के अलावे सुदूरवर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान दहीहंडी कार्यक्रम शिरकत की, दही हांडी कार्यक्रम हुरलुगं पंचायत के परसा टोला में हुआ और विधायक ने कहा इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति को बल मिलेगा बच्चों के बीच उत्साह जगेगी यही एक वक्त रहता है जब लोग एक दूसरे का सहारा लेकर ऊपर आगे की ओर बढ़ते हैं.वह दूसरी ओर गोमिया विधायक ने चुटे में स्वर्गीय तुलसी महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पंचायत समिति सदस्य राजू महतो ने जानकारी देते हुए कहा यह टूर्नामेंट डे नाइट खेला जाएगा, इस टूर्नामेंट में कुल 50 टीमों ने भाग लिया है, पहला उद्घाटन मैच एनएफसी क्लब चुटे एवं जूनियर क्लब पिपरा वार के बीच 15-15 मिनट खेला गया पिपरावार की टीम इस मैच में एक गोल से विजयी रही.गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने अपने संबोधन में कहा खेल के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ा है इस क्षेत्र में भी खिलाड़ी नाम कमा रहे और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है आज के युवाओं को चाहिए की चाहे वह जिस खेल में हो उसमें मन लगाकर आगे अपने लक्ष्य की ओर बढ़े.मौके पर हुरलुगं के निवर्तमान मुखिया पूरन महतो, जीवलाल महतो, कैलीश कुमार, कोलेश्वर रविदास, विक्रम साव एवं सैकड़ों विधायक समर्थक उपस्थित थे.