कुल्टी 30 अगस्त,ख़ास बात इंडिया:रानीतालाब के पोस्ट ऑफिस पाडा मे सोमवार को नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कमीशन के शाखा कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर संस्था के अधिकारी व उपस्थित अतिथियों ने मिलकर संयुक्त रूप से किया गया .शाखा कार्यालय का उद्घाटन के दौरान संस्था के राष्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी ,टीएमसी के जिला चेयरमैन सह पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी ,कृष्ना प्रसाद दास ,स्थानीय पूर्व पार्षद अरुण भंडारी ,मोमिता सेन गुप्ता ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे.इसके बाद सभी अतिथियों को संस्था की ओर से फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया.
