रांची:झारखंड की राजधानी रांची से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.यहां के मांडर इलाके में 13 साल की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. छात्रा अपने अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी, जहां उसके दोस्त और अन्य 6 लोगों ने दुष्कर्म किया.खबरों के अनुसार, छात्रा के दोस्त ने ही पूरी साजिश रची थी। नाबालिग छात्रा की अपने ही गांव के एक लड़के से दोस्ती थी। ऐसे में वह लड़का पीड़िता को झांसे में लेकर सुनसान जगह पर ले गया, जहां पहले से 6 अन्य लड़के मौजूद थे। जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया.इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़िता को उसकी सहेली के घर पर छोड़ दिया। ऐसे में वह पूरी रात डरी-सहमी रही। अगले दिन सुबह जब अपने घर पहुंची तो घरवाले को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर चार आरोपियों को पकड़ा है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.( वेब दुनिया)

purchase ready-made accounts https://buy-accounts-shop.pro/
guaranteed accounts buy accounts