काबुल:अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद खूनी खेल जारी है. काबुल एयरपोर्ट के पास एक बार फिर से धमाका हुआ है. अमेरिका ने धमाके के लिए अलर्ट जारी किया था.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आशंका जताई थी कि और धमाका हो सकता है.मीडिया खबरों के मुताबिक यह बड़ा धमाका हुआ है। गुरुवार को हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट में करीब 170 लोगों की जान गई थी.इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं.( वेब दुनिया )
![](https://khaasbaatindia.com/wp-content/uploads/2021/08/1630241838-9647.jpg)