रानीगंज,ख़ास बात इंडिया,जाहिद अनवर की रिपोर्ट:तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आई एन टी टी यु के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी को आज रानीगंज के पंजाबीमोड़ के पास स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओ की तरफ से फूलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
इस अवसर पर सदन कुमार सिंह, सजल महतो, आसनसोल नगर निगम प्रसासक बोर्ड के सदस्य दिब्येंदु भगत, श्रमिक संगठन सहित तमाम टीएमसीपी के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । इस मौके पर हाकर्स युनियन के उपाध्यक्ष सजल महतो ने कहा कि आज ऋतब्रत बैनर्जी के आने से वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बारीश के कारण उस तरीके से स्थानीय टी एम सी कर्मी और समर्थक उनका स्वागत नही कर पाए जैसे कि उनकी इच्छा थी लेकिन ऋतब्रत बैनर्जी ने उनके अभिवादन को स्वीकार किया यही उनके लिए गर्व का विषय है.
