रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज के सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की तरफ से एक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसके साथ ही एक कक्स एंड ब्रीज प्रतियोगीता भी आयोजित की गई । इस संदर्भ में आयोजन कमिटि के महासचिव निर्मल चैटर्जी ने कहा कि इस कैरम प्रतियोगिता मे पुरे बंगाल से आकर टीमों ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया.उन्होंने कहा कि फाईनल मे जीतने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद एक ट्राफी और उपविजेता को 15 हजार रुपये नगद और एक ट्राफी दी जाएगी.साथ ही सेमीफाइनल तक पंहुचने वाली टीमों को भी ट्राफी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल कैरम प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों की हौसला अफजाई के लिए टी एम सी रानीगंज ब्लाक के अध्यक्ष रुपेश यादव खास तौर पर उपस्थित थे.इनके अलावा जगन्नाथ मंडल और जगन्नाथ घटक भी मौजूद थे.उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया.
Related Articles
रानीगंज रेफरी एसोसिएशन की ओर से दीक्षांत समारोह का आयोजन
Spread the loveरानीगंज : खनन क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों विपत्तियों को दूर कर खेल के मैदान पर तूफान व बारिश को नजरअंदाज कर सही निर्णय लेना ही निर्णायक है।खेल संचालकों की संस्था रानीगंज रेफरी एसोसिएशन ने 2006 में अपना संगठित संगठन शुरू किया।उस यात्रा की शुरुआत के बाद, रानीगंज रेफरी एसोसिएशन ने खेल […]
पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी की सफलता पर सुभाष अग्रवाल ने जताई खुशी
Spread the loveकोलकाता:पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी, मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित, ने आज अपना दूसरा स्वर्ण 🥇 मेडल क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023, औरंगाबाद महाराष्ट्र जीता। उसने इससे पहले ऑकलैंड में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में 6 स्वर्ण पदक जीते थे। मैथन एलॉयज लिमिटेड के डायरेक्टर सुभाष अग्रवाल ने कहा है कि हमें उन पर […]
Raniganj :एक दिवसीय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Spread the loveरानीगंज रानीगंज महाबीर कोलियरी मैदान में एक दिवसीय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में चार महिला वॉलीबॉल टीमों ने भाग लिया। पश्चिम बंगाल पुलिस, हुगली दुर्गापुर वॉलीबॉल अकादमी और यूथ अकादमी मोगरा के बीच लीग सह नॉकआउट आधार पर खेला गया। यूथ अकादमी हुगली ने हराया पश्चिम बंगाल पुलिस […]