खेल

रानीगंज में कैरम प्रतियोगिता,खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:रानीगंज के सियारसोल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की तरफ से एक कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसके साथ ही एक कक्स एंड ब्रीज प्रतियोगीता भी आयोजित की गई । इस संदर्भ में आयोजन कमिटि के महासचिव निर्मल चैटर्जी ने कहा कि इस कैरम प्रतियोगिता मे पुरे बंगाल से आकर टीमों ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया.उन्होंने कहा कि फाईनल मे जीतने वाली टीम को 20 हजार रुपये नकद एक ट्राफी और उपविजेता को 15 हजार रुपये नगद और एक ट्राफी दी जाएगी.साथ ही सेमीफाइनल तक पंहुचने वाली टीमों को भी ट्राफी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल कैरम प्रतियोगिता के दौरान खिलाडियों की हौसला अफजाई के लिए टी एम सी रानीगंज ब्लाक के अध्यक्ष रुपेश यादव खास तौर पर उपस्थित थे.इनके अलावा जगन्नाथ मंडल और जगन्नाथ घटक भी मौजूद थे.उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया.