समाचार

भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल ने गोमिया रेलवे प्रबंधन को सौंपा 2 सूत्री मांग पत्र

Spread the love

बोकारो,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:गोमिया रेलवे स्टेशन में भाकपा माले प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे प्रबंधन को डीआरएम धनबाद के नाम 2 सूत्री मांग पत्र 28 अगस्त को सौंपा.मांग पत्र में मुख्य रूप से बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन के एप्रोच पथ जर्जर होने से रात्रि के वक्त यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई तो इस सड़क में दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं. इसके बावजूद ना तो रेल प्रबंधन और ना ही किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान ने इसकी सुध ली है ।गोमिया प्रखंड में धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन को काफी सजाया और संवारा गया है लेकिन एप्रोच पथ की स्थिति आज भी वही है।

गोमिया रेलवे क्रॉसिंग जो एनएच रोड हजारीबाग से जुड़ा हुआ मुख्य पथ है ट्रेनों के आवागमन के समय रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग जाती है.इस कारण आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भाकपा माले पार्टी पत्र के माध्यम से 2 सूत्री मांग पत्र दी है.इसमें मुख्य रूप से गोमिया रेलवे स्टेशन के दो मुख्य अप्रोच पथ गोमिया स्टेशन से बैंक मोड़ एवं प्लेटफार्म नंबर 3 टेकर स्टैंड की पथ काफी जर्जर है, गोमिया रेलवे क्रॉसिंग में जनहित को ध्यान में रखते हुए अविलंब ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करवाया जाए.माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर पहल नहीं की गई तो गोमिया रेलवे स्टेशन में धरना प्रदर्शन के साथ रेल रोको अभियान चलाया जाएगा.प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र प्रसाद यादव शोभा देवी उमेश राम,सामू दास मुंडा, मोहन प्रसाद ठाकुर, मैमून खातून,भोला सिंह, सुनिल कुमार देव, मैमून निशा, धिरज कुमार, अविनाश सोरेन आदि शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *