आसनसोल,ख़ास बात इंडिया,अभय गिरी की रिपोर्ट:कलकत्ता के नारकेल डंगाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी से बड़ी बेरहमी और हैरतंगेज तरीके से उसका शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानीगंज की एक पीड़ित महिला ने बीते 17 अगस्त को अपने पति के खिलाफ आसनसोल जिला कोर्ट के चर्चित व सीनियर वकील शेखर कुंडू व उनके जूनियर सहयोगी खुर्शीद आलम के सहयोग से आसनसोल महिला थाना में अप्राकृतिक यौन शोषण, सहित दहेज उत्पीड़न, मारपीट, बुरे अंजाम की धमकी आदि से संबंधित एक मामला दर्ज कराया था. शिकायत दर्ज होने के पश्चात मामले पर त्वरित कार्रवाई करती हुई आसनसोल महिला थाना पुलिस ने उस आरोपित को कलकत्ता के नारकेल डंगाल इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम आशुतोष देवरा बताया गया है. गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की जांच अधिकारी ने आरोपी की मेडिकल जांच करवाने की मांग की अपील अदालत से की। तमाम दलीलों को सुनने के उपरांत अदालत ने आरोपी की मेडिकल जांच कराने की अनुमति देते हुए आरोपी की जमानत अर्जी रद्दकर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि 17 फरवरी वर्ष 2015 में पीड़ित महिला की शादी आरोपी से हुई थी। शादी के वक्त पीड़िता के मायके पक्ष से आरोपी पक्ष को 6 लाख रुपये नकद, सोने चांदी के कई जेवरात सहित कई घरेलू उपयोगी सामान दिए गए थे। शादी के कुछ महीनों बाद ससुराल वाले पीड़िता पर अतिरिक्त दहेज के दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित लगे। हालांकि इसके बावजूद भी पीड़ित महिला चुप रही, लेकिन धीरे धीरे उसे अपने पति के बर्ताव में काफी बदलाव दिखाई दिया.उसके सहवास करने के तरीके में उसे काफी असमंजस देखने को मिला. पीड़िता ने गौर किया कि उसका पति उसे अप्राकृतिक सेक्स करने के लिए मजबूर किया करता था। पीड़िता पर काफी दबाव बनाकर उसके साथ बड़ी बेरहमी से उसका शोषण करता था। बताया जाता है कि आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी को अश्लील वीडियो के माध्यम से, ओरल सेक्स के माध्यम से आदि कई अप्राकृतिक तरीकों से उसका शोषण करता था, जो पीड़िता के लिए दिन पर दिन काफी दर्दनाक साबित रहा। इतना ही नहीं आये दिन उक्त महिला से उसके ससुराल वाले पैसों की मांग करने लगे। वहीं उसके साथ गाली गलौज भी किया करते थे। पीड़िता इस पूरी घटना को बर्दाश्त न कर सकी और अपने मायके आकर अपने परिवार को वह सारी आपबीती सुनाई, जिससे सभी का दिल दहल उठा। उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने बीते 17 अगस्त को आसनसोल महिला थाना में अपने पति समेत ससुराल के अन्य 3 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। आखिरकार मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लग ही गया। बता दें कि उक्त मामले पर आरोपी सहित अन्य सदस्यों के खिलाफ आसनसोल महिला थाना की सत्रवाद संख्या 82/2021 की भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए/323/406/506/377/120बी तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की छानबीन पूरे जोर शोर से जारी है। इसके साथ ही उक्त घटनाक्रम को लेकर आसपास के इलाकों में काफी चर्चा भी हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे अपराध को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कानून व्यवस्था को काफी कठोर कदम उठाना चाहिए.
Related Articles
लोकसभा मतगणना: डीएम की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक,हुई समीक्षा
Spread the love आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड के सम्मेलन कक्ष में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। उस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला प्रमुख और आसनसोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर या आरओ एस पोन्नवलम उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट संजय पाल, आसनसोल उपमंडल मजिस्ट्रेट (सदर) विश्वजीत भट्टाचार्य, आसनसोल के सात […]
बर्नपुर:नव दिगंत क्लब ने मनाई जश्न – ए – आजादी,फहराया तिरंगा
Spread the loveबर्नपुर,खास बात इंडिया: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए,लिहाजा देश भर में उत्सव का माहौल है।आज बर्नपुर के नव दिगंत क्लब ने भी तिरंगा फहराकर शहीदों को नमन किया।यहां मीडिया पर्सनेलिटी एवं फिल्म एक्टर संजय सिन्हा ने झंडा फहराया और शहीदों के प्रति आदरांजलि व्यक्त की।उन्होंने कहा कि दूसरे देशों […]
जयपुर:मजबूत इच्छाशक्ति हो तो सब संभव है : गोपाल शर्मा
Spread the love*सिविल लाइंस वालों का खत्म हुआ दशकों लंबा इंतजार* *मजबूत इच्छाशक्ति हो तो सब संभव है : गोपाल शर्मा* – 15 साल से राजनीतिक खींचतान में उलझी थी पानी की टंकी – 35 वर्षों से कुछ लोगों के निजी स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के कारण अटका था काम – सबको मनाकर, साधकर गोपाल […]