बड़ी खबर

नियामतपुर पुलिस चौकी अंतर्गत लाल बत्ती मुजरा पट्टी में पुलिस ने की छापामारी, 5 महिला और 1 पुरुष गिरफ्तार

Spread the love

सीतारामपुर,ख़ास बात इंडिया: कुल्टी थाना के  नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लालबत्ती क्षेत्र मुजरा पट्टी में पुलिस द्वारा छापामारी कर 5 महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया महिलाओं को महिला थाना आसनसोल भेज दिया गया वहीं पुरुष को आसनसोल ले जाया गया है इस विषय पर डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी ने 6 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहां की शिकायत के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया है पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही हैं।

नियामतपुर क्षेत्र में 3 लाल बत्ती क्षेत्र है जिसमें लच्छीपुर दिशा, चाभका योन पल्ली और सलानपुर मुजरा पट्टी जिसका नया रूपांतरण नाम विश्वकर्मा नगर भी है विश्वकर्मा नगर को लोग मुजरा पट्टी के नाम से जानते हैं यहां पर पुरानी फिल्म के तरह तबला हारमोनियम में घुंघरू पहन कर मुजरा पैसा अभी भी चलता है इस बाजार में बड़े रसूखदार लोग का आना जाना लगा रहता है यहां भी नाबालिक और जबरन देह व्यापार करवाने का धंधा काफी पुराना है।
बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के डीडी विभाग के एडिसिपी के टीम ने एक घर में छापा मारी कर 5 महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर अपने साथ कुड़ी थाना ले गई वहां से पूछताछ करते हुए महिला को आसनसोल महिला थाना और पुरुष को आसनसोल थाना भेज दिया गया इस विषय पर डीसीपी वेस्ट अभिषेक मोदी ने काकी मुजरा पट्टी से 6 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है वही कुछ जगहों पर छापामारी भी की जाय गि.परंतु शिकायतकर्ता या शिकायत का डिटेल फिलहाल बताने से मना करते हुए कहां की जांच चल रही जांच के बाद ही पूर्ण रूप से बताया जाएगाा.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुंबई की रहने वाली एक युवती जोकि पहले यहां रहती थी फिलहाल अभी मुंबई में रहती है उसके द्वारा एक शिकायत पुलिस आयुक्त से की गई है जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर के आदेश पर मुजरा पट्टी में छापाा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *