आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:बर्नपुर रोड स्थित कोर्ट रोड पूजा समिति के परिसर में केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और आसनसोल नगर निगम द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गयाा.इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे.इस अवसर पर सचिव तरसेन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़, और समारोह में मौजूद प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता गुरु सिंह चौधरी भी उपस्थित थे .इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी के हाथो 51000 रुपये का चेक प्रदान किया गयाा.इस समय बंगाल में कोरोना वैक्सीन की कमी है.अक्सर खबर आती थी कि बंगाल झारखंड से सटे बराकर कुलटी से यह खबरें आती थीं ।इस संबंध में अमरनाथ चटर्जी ने साफ तौर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में टीकों की कमी नहीं है, यह दुष्प्रचार है, आज का शिविर इसका उदाहरण है.टीकाकरण शिविर में आज करीब 300 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली.
