समाचार

पूर्व पार्षद खालिद खान की दूसरी पुण्यतिथि पर निकला शांति जुलूस

Spread the love

कुल्टी/बराकर,ख़ास बात इंडिया: शहर के वार्ड नंबर 66 के टीएमसी के पूर्व पार्षद स्वर्गीय खालिद खान के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर अरमान खान के नेतृत्व मे काफी संख्या महिला पुरूष मंबड़िया से बराकर बस स्टैंड तक शांति जुलूस निकाला .इसके बाद सभी लोग बस स्टैंड पहुचकर स्वर्गीय खालिद खान की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरमान खान ने कहा कि इस जुलूस के माध्यम से पार्टी के आलाधिकारी तक यह इंसाफ की मांग की आवाज पहुचाने की कोशिश किया गया उन्होंने कहा पूर्व पार्षद स्वर्गीय खालिद खान के मामले की जांच सीबीआई नही तो कम से कम सीआईडी को देना चाहिए.इस अवसर पर तोनु मुखर्जी ,नागा मुखर्जी सहित टीएमसी के कई नेतागण उपस्थित थे.