राष्ट्रीय

कोरोना वॉरियर एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से नवाजे गए अजय खेतान,जिंदगी में हर पल कुछ बेहतर और अलग करने की रही चाह

Spread the love

′आसनसोल/जामुडिया,ख़ास बात इंडिया:जाने माने व्यवसाई,समाज सेवी और जामुडिया चैंबर of कॉमर्स एंडिंडस्ट्री के सचिव अजय कुमार खेतान ने जीवन में हर पल कुछ अलग और बेहतर किया है. कोरोना महामारी के दौरान इन्होने पूरे समर्पण के साथ जरूरतमंदों की मदद की और कल्याणकारी कार्य किए,लिहाजा प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने इन्हें कोरोना वॉरियर के तौर पर सम्मानित किया.आसनसोल नगर निगम में आयोजित सम्मान समारोह में अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए थे अजय खेतान,लिहाजा बाद में इन्हें यह सम्मान दिया गया.प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने इन्हें। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की.