हेल्थ

67 प्रतिशत युवा कोविड-19 के संपर्क में

Spread the love

18 वर्ष के ऊपर के करीब 67 प्रतिशत युवा कोविड-19 के संपर्क में आ चुके हैं. यह खुलासा नेशनल सीरोलॉजिकल के सर्वे में हुआ है. यह भी खुलासा हुआ है कि वैक्सीनेशन के बाद कोविड मरीज में 80 प्रतिशत घटती है ICU में भर्ती करवाने की संभावना. आपको बता दें कि सर्वे को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आयोजित करवाया था.उम्र के अनुसार सेरोपोसिटिविटी दर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में
आपको बता दें कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों में सेरोपोसिटिविटी दर 67 प्रतिशत और 18 साल से कम के लोगों में 59 प्रतिशत पाया गया. वहीं, नीति आयोग के हेल्थ मेंबर, डॉ वि के पॉल की मानें तो शहरी क्षेत्रों में सेरोपोसिटिविटी रेट 18 से नीचे उम्र वालों में 78 फीसदी और 18 से ज्यादा आयु वालों में 79 फीसदी पायी गयी. जबकि, ग्रामिण क्षेत्रों में 18 से कम उम्र वालों में 56 फीसदी थी और 18 से ऊपर आयु वालों में 63 फीसदी थी. दोनों आयु वालों में संक्रमण का दर लगभग समान पाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *