राष्ट्रीय

संदेहास्पद स्थिति में हुई युवक की मौत,पुलिस कर रही तफ्तीश

Spread the love

गोमियां,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट: चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की घटना सामने आई कि कथारा के युवक मुकेश कुमार जो बेगूसराय बिहार में जेई के पद पर कार्यरत था जो बेगूसराय से अपने घर कथारा आने के लिए चला था मौर्या एक्सप्रेस से उतरने के बाद चंद्रपुरा जंक्शन में एक टेम्पू लिया अपने आवास कथारा जाने के लिए. लेकिन मृत अवस्था मे ले जाया गया अस्पताल एक दूसरे टेम्पू (ऑटो)वाला के द्वारा जो वहां से भागने लगा तभी तैनात सीआईएसएफ जवान ने टेम्पू को नम्बर नॉट कर लिया.उसके बाद अस्पताल द्वारा पुलिस को फोन पर सूचना दिया गया .इधर मुकेश के परिजन को भी सूचना दिया गया उसके बाद परिजन भी पहुंच गया और हंगमा शुरू कर दिया कि इसकी हत्या की गई है.घटना को लेकर परिजन का कहना है कि टेम्पू वाला ने लेप्टोक और रुपया को लेकर किया हत्या.पुलिस अपनी करवाई करते हुवे जिस टेम्पू से आस्पताल पहुंचाया गया था उसके मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि राजकुमार नामक युवक स्टेशन से लेकर कथारा छोड़ने जा रहा था पर भण्डारीदह के पास एक्सीडेंट हो गया और युवक को आपने घर ले गया और राजकुमार हमलोगों को कहा था अस्पताल पहुचाने .घटना में पुलिस आगे की करवाई में बताया की राजकुमार टेम्पू लेकर पूरे परिवार के साथ कही भाग गया है उसकी खोज कर रहें है.परिजन के अनुसार युवक के पास रुपया और लैपटॉप था जो गायब है.अब सवाल है कि रास्ते मे क्या हुआ घटना या दुर्घटना या कोई अन्य साजिस इसका खुलासा होना बाकी हैं.युवक के पीठ में छिलने का निशान दिखाई पड़ रहा है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दीया गया.