आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:पश्चिम बर्दवान जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग घर-घर जाकर दुआरे सरकार कार्यक्रम को जिले के प्रत्येक नागरिक के लिए सुलभ बनाने के लिए एक गहन जनसंपर्क कार्यक्रम चला रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी आबादी वाली सड़कों, गलियों, बाजार क्षेत्रों, सरकारी और निजी कार्यालय परिसरों को छोटे-बड़े होर्डिंग्स से ढक दिया गया है. शहर और गांव की सड़कों पर ई-रिक्शा के जरिए माइक का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. उस माइक प्रमोशन में विभिन्न सेवाओं पर प्रोजेक्ट आधारित गाने बजाए जा रहे हैं.प्रचार परियोजना के कलाकार गीतों के माध्यम से सरकारी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.वे कैंपों में गाकर लोगों को खुशी भी दे रहे हैं. इससे कैंप में आए लोगों में खुशी है. कार्यालय से मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी फैलाई जा रही है. ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर कैंप के हर पल की तस्वीरें सामने आ रही हैं.