बड़ी खबर

कुल्टी के विधायक ने की बीसीसीएल के सीएमडी से मुलाकात

Spread the love

कुल्टी,ख़ास बात इंडिया: कुल्टी विधानसभा की समस्याओं आरसीको लेकर  बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सीएमडी पी एम प्रसाद से विधायक डॉ अजय पोद्दार ने की मुलाकात . बीसीसीएल सीएमडी पि एम प्रसाद ने पुष्पगुच्छ देकर माननीय विधायक का स्वागत किया.इस दौरान  विधायक ने कोलियरी के आसपास की मूलभूत असुविधाएं को लेकर बिचार विमर्श किया . जहा दामागोड़िया एवं आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति, बीसीसीएल के बंद दामागोड़िया प्राथमिक विद्यालय को पुनः चालू करने । स्थानीय लोगों को रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए दामागोड़िया कोलियरी में रोड सेल का कोटा नियमित देने एवं कोटा बढाने आदि मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई .वार्ता में बीसीसीएल की ओर से जीएम पर्सनल एम के सिन्हा भाजपा की ओर से पवन मुरारका एवं मधुरेंद्र गोस्वामी मुख्य रूप से शामिल थे.