बड़ी खबर

आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल पर लगाए कई संगीन आरोप

Spread the love
आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के पुर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने अपने गोधुली स्थित आवासीय कार्यालय में  एक संवाददाता सम्मेलन किया.इस मौके पर उनके साथ पुर्व पार्षद आशा शर्मा, भृगु ठाकुर ,बापी व्हीलर, मधुमिता चटर्जी, साधन पाल  , शिवराम बर्मन भी मौजूद थे. जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य साथी परियोजना का लाभ बहुत से लोगों को फायदा ना मिलने के बावजूद लोग टी एम सी के कर्मीयो के कारण  बोल नहीं पा रहे हैं . उनके उपर  हमलों के मद्देनजर  जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि टी एम सी के नेता नही चाहते कि वह लोगों से मिलें क्योंकि ऐसा करने से टी एम सी नेताओं की नाकामी सबके सामने उजागर हो जाएगी .यही वजह है कि पांडवेश्वर मे उनके काफिले पर हमला कीया गया । हाल ही में  आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने  कहा था  कि जितेन्द्र तिवारी के जमाने में  550 करोड़ के भुगतान बाकी था. इसके जवाब मे जितेन्द्र तिवारी ने  कहा था कि 72 घंटो के अंदर अगर बकाया भुगतान की सुची जारी की जाए तो वह राजनीति छोड़ देंगे . अगर सच मे उनके कार्यकाल मे ऐसा कुछ हुआ है तो उसकी सुची जारी करे तो वह खुद ही राजनीति छोड़ देते उनको इस तरह से रोकने की जरुरत नही पडती 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *