आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: फिल्म अभिनेत्री से पॉलिटीशियन बनीं सायोनी घोष के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है.ज्ञात हो कि युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनी घोष आगामी 22 व 23 अगस्त को पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर आ रही हैं. युवा अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला जिला दौरा है. उनके दौरे को लेकर युवा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा हैैै.सायोनी ने आसनसोल दक्षिण से विधानसभा चुनाव लडा था,मगर वह हार गईं.बाद में उन्हें युवा तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया.
