आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:अभिजित घटक के आई एन टी टी यु सी के पश्चिम बर्दवान जिले का अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों मे भारी खुशी देखी गयी. इस स मौके पर टी एम सी समर्थको ने उनको बधाई दी. अभिजित घटक ने कहा कि सबसे पहले वह ममता बनर्जी और अभिषेक बैनर्जी को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने उनपर इतनी बडी जिम्मेदारी सौंपी. वहीं उन्होंने स्थानीय विधायक मलय घटक का भी धन्यवाद कीया. उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक करियर की नयी पारी मे सबका सहयोग चाहते हैं ताकि पुरे जिले मे श्रमिको के हितों की रक्षा हो सके.
