आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कुछ ही समय बाद आसनसोल नगर निगम के चुनाव होने की गुंजाइश है , इससे पहले सत्तापक्ष टी एम सी की तरफ से तृणमूल स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है .इसी क्रम मे आसनसोल नगर निगम के 83 नंबर वार्ड इलाके के रहमतनगर क्षेत्र मे टी एम सी नेत्री शमा नाज को महिला तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. नयी जिम्मेदारी पाकर शमा नाज ने पार्टी के आला नेताओ को धन्यवाद दीया और इस वार्ड मे टी एम सी को और मजबूत बनाने की कोशिश करने की बात कही .
