आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल बाजार कमिटि की तरफ से तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता पिंटु गुप्ता की अगुवाई मे आसनसोल के जी टी रोड के किनारे पांच नंबर पार्किंग मे ध्वजारोहण कीया गया.इस मौके पर आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे मलय घटक ने झंडोत्तोलन कीया. इस मौके पर मलय घटक ने हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए पिंटु गुप्ता को बधाई दीी. मलय घटक ने कहा कि आज देश के महान क्रांतिकारीओ के कारण ही हमे आजादी मिली है । उन्होंने आगे कहा कि आज भारत विश्व के सबसे बड़ा लोकतंत्र है । यह हम सब की जिम्मेदारी है कि इस लोकतंत्र की रक्षा करें और एक बेहतर मुल्क अपनी अगली पीढी के लिए छोड़ कर जाएं. इस मौके पर आसनसोल बाजार कमिटि के तमाम सदस्य उपस्थित थे.
Related Articles
वंचित वर्ग के प्रति दयाभाव रखना सबका कर्तव्य: डीआरएम परमानंद शर्मा
Spread the loveआसनसोल: ‘ समाज के वंचित वर्ग के प्रति दयाभाव रखते हुए उनकी मदद करना सभी नागरिकों का कर्तव्य होना चाहिए।जो सामाजिक संस्थाएं ऐसे वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही हैं,उनके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। ‘ ये कहना है आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा का। सामाजिक संस्था बासुकीनाथ सेवा समिति […]
धनबाद:भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने की काली पूजा
Spread the loveधनबाद: बुधवार को काली पूजा के शुभ अवसर पर झरिया के बस्ताकोला सोनारडीह बस्ती अमलापाडा एवं बनियाहीर स्थित काली मंदिर में जाकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने मां काली की विधिवत पूजा अर्चना कर परिवार एवं समस्त कोयलांचल वासियों के लिए आशीर्वाद मांगा वही इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा श्रीमती सिंह […]
जिला खनन टास्क फोर्स ने 156 टन अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को किया जब्त*
Spread the loveधनबाद,गौतम ठाकुर:धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व बलियापुर में बड़े पैमाने पर औचक छापामारी अभियान चलाया।अभियान में अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों […]