राष्ट्रीय

प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने रानीगंज की विभूतियों को ‘प्राइड ऑफ रानीगंज एक्सीलेंस अवार्ड ‘ से नवाजा

Spread the love

रानीगंज,ख़ास बात इंडिया:प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने रानीगंज की विभूतियों और प्रतिभाओं को ‘ प्राइड ऑफ़ रानीगंज एक्सीलेंस अवार्ड 2021’ से नवाजा.स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में रानीगंज शहर की हस्तियां मौजूद थीं. जब शहर की विभूतियों  को सम्मानित किया जा रहा था,तब पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के मेंबर पूर्ण शशि रॉय,दिव्येंदु भगत,समाज सेवी आर पी खैतान,रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर इन चार्ज अजय मंडल,लायंस क्लब के प्रेसिडेंट हर्ष वर्धन खेतान,रानीगंज चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,महासचिव अरुण भरतीया,राम कृष्ण मिशन आश्रम के सुब्रत महाराज,आर पी एफ के सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह,समाज सेवी ओम प्रकाश बाजोरिया,पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी सौमेन बनर्जी,बल्लवपुर फाड़ी प्रभारी तापस मंडल,निमचा फाड़ी प्रभारी मैनुल हक,रानीगंज फायर स्टेशन के फैयाज अहमद खान,समाजसेवी कुमारेश मिश्रा,शुभम शर्मा आदि.सभी ने प्रेस क्लब के इस प्रयास को सराहा.शुभारंभ अतिथियों के सम्मान से हुई.इंद्रनील डांस एकेडमी के कलाकारों देशभक्ति गीत पर नृत्य पेश कर समां बांध दिया.स्वागत भाषण में क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया और तमाम विभूतियों को बधाई दी एवं उनका उत्साह बढ़ाया.प्रेस क्लब के अध्यक्ष हर्षदेब मुखोपाध्याय ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान मिलना ही चाहिए.सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे कैलाश मोदी,शरद जगनानी,डॉक्टर एस माजी,संदीप सिन्हा,अनूप सराफ, शरत कानोडीया,रानीगंज प्रयास वेलफेयर सोसायटी, अभिषिकता दास,राउंड टेबल इंडिया,पवन बाजोरिया,अनीश पोद्दार,हर्ष वर्धन खेतान,संजय बाजोरिया,डॉक्टर पी आर घोष,डॉक्टर अब्दुल कय्यूम,डॉक्टर एस के बासु,शाश्वती,चटर्जी, रोनाई स्पोर्टिंग क्लब,तारकनाथ मंडल,शुभम पांडे,मिशन उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन,कमला भरतीया,मोहम्मद इमरान आदि.प्रेस क्लब की ओर से जाहिद अनवर,बापी बनर्जी,राजन सिंह,सुखमय बाउरी आदि उपस्थित थे.मंच संचालन सुमिता चटर्जी ने किया.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *