आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आपसी रंजीश मे एक युवक पर कुछ लड़को ने चाकु से हमला कर दीया. घटना के संदर्भ मे घायल अवध कांत महतो के भाई ने बताया कि बर्नपुर के आर एस पी मैदान मे उनका भाई मोबाइल पर गेम खेल रहे थे कि तभी कुछ युवक आए और उनके भाई पर चाकु से हमला कर दीया . घायल अवस्था मे अवध को फौरन अस्पताल ले जाया गया . घटना की जानकारी मिलते ही हीरापुर थाने पुलिस भी अस्पताल पंहुच गयी । घायल युवक के भाई ने बताया कि वह उनके भाई पर हमला करने वालों को नही पहचानते.पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है और चाकु मारने की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है . घायल युवक बर्नपुर के पुराना हाट इलाके का निवासी है.
