कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 59 के लच्छीपुर खटाल में समाजसेवी सरोज यादव के नेतृत्व में आसनसोल महात्मा गांधी संस्था के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गयाा.इसमें उपस्थित थे डॉ एमएस हसन.मौके पर उपस्थित सरोज यादव ने बताया कि लोग डाउन करोना काल के दौरान लोगों को निशुल्क नेत्र जांच करवाने में काफी असुविधा आई है खासकर महिलाओं को काफी असुविधा हुई है एवं यातायात साधन ऐसा नहीं था और हमारे इस क्षेत्र में काफी है निम्न वर्ग के लोग रहते हैं इस कारण हमने यहां नेत्र जांच शिविर के आयोजन के लिए आसनसोल महात्मा गांधी संस्था को आमंत्रण किया.
वहीं उपस्थित डॉक्टर एमएस हसन ने बताया कि यहां पर लोग काफी उत्सुकता से अपना नेत्र जांच करवा रहे हैं जो निशुल्क है आज तक लगभग 50 लोगों की नेत्र जांच किया गया है जिसमें से कुछ लोगों को मोतियाबिंद है उनका उपचार स्वास्थ्य साठी कार्ड के माध्यम से वह आसानी से किसी हॉस्पिटल में करवा सकता हूं.
