समाचार

हीरापुर थाने में मुहर्रम को लेकर हुई शांति कमिटी की बैठक

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:मुहर्रम को लेकर एक शांति बैठक की गई.मुहर्रम अखाड़ा समिति के 10 सदस्यों के साथ मुहर्रम थाना के हीरापुर थाने में शांति बैठक का आयोजन किया गया .इस मौके पर . अहमदुल्ला खान सैयद इरफान उत्पल सेन बबीता दास एसिपि पैट्रिक राय सि आई एस पाल एस सिंह प्रवीर धर सहित इस क्षेत्र के तमाम अखाड़ा कमिटिओ के प्रतिनिधि मौजूद थे . बैठक मे कोरोना परिस्थिति को देखते हुए इस साल अखाड़ा ना निकालने का फैसला लिया गया.