दुर्गापुर,ख़ास बात इंडिया,नवाब सिद्दीकी की रिपोर्ट:: दुर्गापुर के मन्युरिटी सेल के नेता डॉक्टर जमाल सरोवर उर्फ (भुट्टो दा) की जमानत मिलने के बाद उनके मेन गेट आवास पर सैकड़ों समर्थकों की भीड़ जमा हुई. समर्थकों ने प्रिय नेता डॉक्टर साहब की जमानत पर खुशियां जताते हुए उन्हें फूलों एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. एवं समर्थकों का स्नेह देख की डॉ जमाल सरोवर ने समर्थकों का स्नेह देख प्रफुल्लित हुए एवम समर्थकों का भरपूर उत्साह बढ़ाया. मौके पर डीएसपी श्रमिक यूनियन (आईएनटीटीयूसी ) नेता शेख शहाबुद्दीन, शेख अजीमुद्दीन , शेख आत्ताहार, मोहिब खान सहित दर्जनों श्रमिक नेता मौजूद थे . शेख शहाबुद्दीन ने कहा कि बीते दिनों इलाके में अराजक तत्वों द्वारा बेवजह तृणमूल समर्थकों पर हमले की घटना में पुलिस ने मन्न्युरि टी सेल नेता डॉ जमाल सरोवर सहित कई तृणमूल समर्थकों को गिरफ्तार किया था . गिरफ्तारी के बाद तृणमूल समर्थकों की जेल हो गई थी . करीब सप्ताह भर के बाद समर्थकों की जमानत मिली है .जिनमें डॉ जमाल सरोवर भी शामिल थे. डॉ जमाल सरोवर बेहद ही इमानदार एवं सच्चे व्यक्तित्व के यूनियन नेता हैं .मारपीट के मामले में बेवजह उन्हें फसाया गया था. तृणमूल श्रमिक यूनियन कानून के नियमों का पूरी तरह सम्मान करती है .जमानत मिलने के बाद डॉ जमाल सरोवर के आवास पर समर्थकों की भीड़ इसका जीता जागता उदाहरण है। शहर के लोग उन्हें बेहद सम्मान करते हैं. इस बारे डॉ जमाल सरोवर ने कहा कि श्रमिकों के अधिकार दिलाने हेतु संगठन एवं व्यक्तिगत तौर पर निरंतर प्रयास जारी रहेगा.
