आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:राजु अहलूवालिया के नेतृत्व में आज आसनसोल के आर टी ओ दफ्तर को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसके जरिए उन्होंने आसनसोल रानीगंज क्षेत्रो मे अवैध टोटो के शोरुम को बंद करवाने की मांग की थी.इनअवैध टोटो के शोरुम वालों द्वारा बेरोजगार युवकों को बहला फुसलाकर उनको टोटो बेचे जाते हैं.लेकिन उनको यह पता नही होता कि किस रुट पर चलाना है.इससे तकरीबन रोज ही आटो चालकों के साथ इन टोटो चालकों की बहस यहां तक की हाथापाई तक होती है .राजु अहलूवालिया ने कहा कि नाबालिग बच्चों के हाथों मे टोटो थमा दीया जाता है जो कि पुरी तरह से गैर कानूनी है. उन्होंने आर टी ओ दफ्तर से इन अवैध टोटो शोरुम को बंद करवाकर उनपर युवाओ को बरगलाने का मामला दर्ज करने की मांग की.
