समाचार

बराकर चैंबर में ट्रेड लाइसेंस के काम को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रोका

Spread the love

बराकर 10 अगस्त,ख़ास बात इंडिया,रामबाबू साव की रिपोर्ट:बराकर कल्यानेश्वरी रोड़ स्थित श्री अग्रसेन भवन मे निगम के सहयोग से चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा लगाए गए ट्रेड लाइसेंस के कार्य को स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओ ने रोका.इस संबंध मे टीएमसी के युवा ने समीर घोष तथा सुबर्तो भादुड़ी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सरकारी काम है तथा सरकारी जगह किसी स्कूल या अन्य स्थान पर होना चाहिए.उन्होंने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स केवल एक वर्ग की कुछ लोगो की संस्था है बाजार के सैकड़ो एसी दुकाने व ब्यवसाई है जो चेम्बर के सदस्य नही है और यह शिविर आयोजित करने के पहले चेम्बर को छोड़ अन्य कोई भी ब्यवसाई को इसके बारे मे जागरूक करते हुए बतलाया नही गया ।उन्होंने कहा कि यहां लगाए गए बैनर पर बंगला भाषा का भी उपयोग नही है जिस कारण बंगला भाषा भाषी लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *