निरसा,ख़ास बात इंडिया:निरसा प्रखण्ड के मदनडीह पंचायत के जसपुर गांव मे आज श्री श्री रामकृष्ण शारदामनि शिव काली मंदिर (जसपुर) में कलश यात्रा निकाला गया. जो मैथन छठ घाट से कलश यात्रा 108 कुमारी कन्याऔ ने कलश लेकर कर मंदिर तक पहुंचा.जो हर साल शावन महीने मे होता है. इस का आयोजन मंदिर के संत मानिक चंन्द माहाराज, मोहेश मोदी, विजय, रमेश, तापस, वोमकेश, आसरम के सभी भक्त और जसपुर गांव के सभी निवासी उपस्थित होकर कलश यात्रा को सफल वनाया.
Related Articles
जामताड़ा जिले में मनाई गई ईद,लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई
Spread the loveजामताड़ा,ख़ास बात इंडिया:जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ना मस्जिदों में आज ईद उल जुहा का नमाज अदा किया एवं कोविड-19 को देखते . हुए एक दूसरे को नमाज अदा करने के बाद ईद मुबारक की गई .एवं नाला प्रखंड के विभिन्न जगहों पर ईद उल जुहा का नमाज अदा किया गया […]
गौर धाम आश्रम में दामोदर दास बाबा का प्रवचन,कहा,मंत्र जाप करना ही महायज्ञ है
Spread the loveजामताड़ा,ख़ास बात इंडिया: गौर धाम आश्रम सीतामुड़ी के प्रांगण में श्री श्री 108 स्वरूप दामोदर दास बाबा के मुखरावृन्द से महामंत्र हरेकृष्ण हरे राम नाम की महिमा वर्णन किया गया.मौके पर बाबा ने कहा कि हरे कृष्ण हरे राम नाम करने से ही मनुष्य मोक्ष पा सकते है. महामंत्र जाप करना ही महायज्ञ […]
श्याम बाबा के जयकारे से गूंजा धरती – आकाश,श्याम भक्तों में दिखा अपार उमंग
Spread the love आसनसोल:श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित 3 दिवसीय रंग रंगीला फागन उत्सव के द्वितीय दिवस फागन शुद्ध एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम मंदिर आसनसोल रहलें के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ किया गया ! सर्वप्रथम बाबा श्याम की ज्योत जयकारों के साथ ली गई […]