समाचार

खेला होबे दिवस को लेकर तृणमूल की जोरदार तैयारी, वाल पेंटिंग शुरू

Spread the love

बराकर,ख़ास बात इंडिया: आसनसोल नगर निगम बराकर के 67 और 68 नंबर वार्ड में पूरे पश्चिम बंगाल में आगामी 16 अगस्त को होने वाले खेला होबे दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां तृणमूल द्वारा जोरों पर चल रही है. एससीएसटी, ओबीसी के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष दीनानाथ रुई दस कुल्टी विधानसभा इलाके में तृणमूल द्वारा मनाई जाने वाली खेला होबे दिवस को चार-चांद लगाने के लिए इलाके के दीवालों पर वाल पेंटिंग करवा रहे हैं। ऐसे वाला पेंटिंग जो वाल पेंटिंग सिर्फ और सिर्फ चनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने पार्टी के प्रचार और प्रसार के लिए किए जाते हैं। इस लिए आगामी 16 अगस्त को होने वाले खेला होबे दिवस को मनाने से पहले खेला होबे दिवस का प्रचार-प्रसार वाल पेंटिंगों के जरिए पहले से ही किया जा रहा है। दीनानाथ रजक ने बताया. के आगामी 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के दिन पूरे कुल्टी विधानसभा इलाके के युवाओं व बच्चों में फुटबॉल वित्रण किया जाएगा। साथ ही जगह-जगह खेल का आयोजन कर खेल के प्रति युवाओं व बच्चों को जागरूक करते हुए। खेल को बढ़ावा भी देने का कार्य किया जाएगा। उन्हीने कहा। वो दिन दूर नही जब पूरे देश मे खेल होगा। अब यूपी चुनाव होने से पहले ही वहाँ खेल होना शुरू हो गया है। वहाँ खेल होई के नारे चुनाव से पहले ही लगने लगे हैं.वहीं नारे जो पश्चिम बंगाल के 2021 विधानसभा चुनाव से पहले लग रहे थे. और बंगाल में खेल हुवा। तृणमूल की तीसरी बार भारी मतों के साथ सरकार बनी. वही नारा अब तिरिपुरा में भी सुनने को मिल रहा है. जिस नारे से बौखलाई भाजपा ने तृणमूल सांसद अभिषेक बैनर्जी के ऊपर जानलेवा हमला करवा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *