निरसा,ख़ास बात इंडिया: बैनागड़िया मंडल के रंगामाटी पंचायत स्थित बरडांग ग्राम के ऐसे किसान जिन्हें धान का क्रय मूल्य नहीं मिला है,अन्नदाता के खेतों में निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता ने महिलाओं के साथ धान रोपनी की, विधायक जी ने कहा “मैं खुद भी किसान परिवार से आती हूं. मुझे खेतों में काम करने में आत्मसंतुष्टि मिलती है, इस देश के किसान अनाज पैदा कर पूरे राष्ट्र का पेट भरने का काम करती है,झारखंड के किसानों के वोट से काबिज होने वाले, हेमंत सरकार किसान विरोधी रवैया अपना रहे हैं, पिछले वर्ष क्रय की गई धान का मूल्य अभी तक सभी किसानों को भुगतान नहीं किया गया जबकि किसानों को फिर से धान रोपनी कर रहा है, किसान गरीबी का दंश झेल रहे हैं, देश के अन्नदाता किसानों पर झारखंड सरकार अत्याचार और अन्याय कर रही है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसानों के दुख दर्द भी शामिल होने का कार्य कर रही है और किसानों के हक और अधिकार की लड़ाई को झारखंड सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है, मौके पर किसान भाई रामेश्वर कुमार,कमलादेवी,रानी टुडू,अन्ना देवी,नारायणी कुम्हकार, सरस्वती कुम्हकार,बबिता कुम्हकार, सुजाता कुम्हकार, सदानन्द गोराई,तरूण मंडल,राजीव सिंह,सन्तोष मंडल,आदेश सिंह,संजय सिंह,नव गोराई,जगन्नाथ सिंह आदि उपस्थित थे,,
