कुल्टी,ख़ास बात इंडिया: कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के लाईट साउंड जेनरेटर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आज कुलटी मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कुलटी के पुर्व विधायक उज्जवल चैटर्जी खास तौर पर उपस्थित थे.कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर कीया गया । इस मौके पर उज्जवलचैटर्जी ने कहा कि लाईट साउंड जेनरेटर व्यवसाय से जुड़े लोग हमारे समाज मे एक बेहद अहम भूमिका निभाते हैं.यही वजह है कि प्रशासन की तरफ से से भी इनके रोजगार और भविष्य की सुरक्षा के मद्देनजर कई परियोजनाएं बनाईं गईं हैं.
