आसनसोल,ख़ास बात इंडिया: आसनसोल नगर निगम की तरफ से आसनसोल बस स्टैंड सहित कई स्थानों से अवैध होर्डिग हटा दीए गए.इस संदर्भ मे आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक ने कहा कि प्रशासनिक बोर्ड बनने के बाद उनको जानकारी मिली कि आसनसोल जमुड़िया रानीगंज कुलटी आदि क्षेत्रों मे कई होर्डिग अवैध रुप से लगाए गए थे.इसके अलावा कई होर्डिग लगाने वालों ने लगाते वक्त तो आसनसोल नगर निगम को फीस अदा की थी लेकिन बाद मे महीने का किराया देना बंद कर दीया .कई बार इनको आसनसोल नगर निगम की तरफ से नोटिस दीया गया था लेकिन जब वह नही माने तो उनके होर्डिग को हटा दिया गया . साथ ही उन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर जरुरत पड़ने पर उनके खिलाफ एफ आई आर भी की जाएगी.
Related Articles
बराकर में नेत्र जांच शिविर लगाया गया,150 से ज्यादा लोगों ने कराई जांच
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया:बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित आशीर्वाद नरसिंग होम में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गयाा. जहां डॉ0 सुप्रिया सिंह द्वारा 150 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं उन्हें आंखों से संबंधित उचित सलाह दी गई. वहीं डॉ0 सुभाष […]
बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी ने सौंपा आसनसोल नगर निगम को ज्ञापन
Spread the loveबर्नपुर,ख़ास बात इंडिया:बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसके जरिए उन्होंने गुरुद्वारा के भवन मे एक स्कूल को लेकर और स्कूल की जर्जर हालत को लेकर अमरनाथ चैटर्जी का ध्यान आकर्षित कीया. उन्होंने कहा कि 1971मे […]
चित्तरंजन में रात्रिव्यापी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Spread the love चित्तरंजन:क्षेत्र-4 त्रिशक्ति क्लब ने देशबंधु महा विद्यालय, चितरंजनन के समीप के मैदान में एक दिवसीय रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। यहां कुल नौ टीमों ने भाग लिया। इस खेल का उद्घाटन सालानपुर प्रखंड तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह व चितरंजन प्रखंड युवा अध्यक्ष श्यामल गोप ने किया।इनके अलावा क्लब के सदस्य प्रिंस […]