कुल्टी,ख़ास बात इंडिया: काल मे बेहतर सेवा देने वाले दिल्ली के जाने माने डॉ.संजीव यादव को बराकर में भब्य स्वागत किया गया.इस अवसर पर मेडी क्लिनिक के निदेशक मिलन शर्मा उर्फ मोनु एवं बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने डॉ.संजीव यादव को सम्मानित किया.डॉ. संजीव यादव ने बताया कि कोरोना काल मे लगभग 2700 कोरोना मरीजों की इलाज कर जान बचाने का काम किया.उन्होंने कहा कि यदि समय पर मरीज चिकित्सक से इलाज कराते है तो निश्चित रूप से रोग का इलाज संभव है.उन्होंने कहा यदि छाती में दर्द हो या आक्सीजन की कमी हो तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क स्थापित करें.बराकर मेडी क्लिनिक के निदेशक मिलन शर्मा ने बताया कि महीने में एक बार डॉ.संजीव यादव इस क्लिनिक में मरीजों का जांच करेंगे।इस अवसर पर रामेश्वर भगत,समाजसेवी फिरोज अंसारी सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लियाा.
