क्राइम

सीआईडी की टीम फिर पहुंची कुल्टी,अरमान हत्याकांड मामले मामले में की पूछताछ

Spread the love

बराकर 31 जुलाई,ख़ास बात इंडिया: .बराकर पुलिस की पिटाई से हुई मौत को लेकर जाच करने अरमान अन्सारीक़े घर आज दुर्गापुर सीआईडी बिभागके इंस्पेक्टर अरूप कुमार सेनगुप्ता जाँच करनेपहुचे श्री सेन ने अरमान के पिता घर पर नही रहने पर उनके मा से पूछताछ कर अरमान कि एक अच्छा फ़ोटो मागा इसके बाद अगल बगल के लोगो से भी जानकारी लिये इसके बाद कुल्टी थाना जाकर रजिस्टर की भी जांच किया मालूम होकी 3 जुलाई की रात बीसीसील क्वाटर में हुई चोरी के मामले में अरमान तथा अन्य लोगो को हिरासत में लिया था और पुलिस की पिटाई से अरमान की मौत होगई उकतं केश में बराकर के.फाड़ि ओर प्रभारी अमरनाथ दास सहित अन्य2 और कुल्टी थाना के 2पुलिस अधिकारी को नीलम्बितके साथ 5 सीपीभिफ़ के जवानों को निलंबित किया गया उकतं केश को सरकार ने जांच करने के लिए सीआइडी बिभाग को दिया है इसके पूर्व 23 जुलाई को भी सीआईडी ने बराकर आकर जांच किया . सीआईडी टीम बराकर फाड़ी पहुच कर कई फाइलों की जाच की तथा बराकर फाड़ी प्रभारी हेमन्त दत्ता को साथ को साथ लेकर अरमान के घर गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *