आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:भारत के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की 141वीं जयंती के अवसर पर आज आसनसोल नगर निगम चौराहे पर उनकी मूर्ती पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी द्वारा माल्यार्पण कीया गया.इनके अलावा आसनसोल के कई अन्य विशिष्ट हस्तीओं ने महान लेखक को श्रद्धांजलि दी.इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि मुंशी प्रेमचंद जैसे महान विभूतियों का जन्मदिन पुण्यतिथि मनायी जाए. साथ ही उनकी जीवनी से भी सीख लेने की सलाह दीी.
