निरसा,ख़ास बात इंडिया,मलय गोप की रिपोर्ट:चिरकुंडा थाना अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन के समिप स्थित मा तारा फाउंड्री रोड पंच मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने भारी मात्रा में आभूषण सहित लाखों की सामान व दान पेटी मे रखे करीब 15 हजार रू की चोरी कर ली.घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब मंदिर की साफ सफाई करने आई दाई ने देखा की मंदिर के अंदर के सारे दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। दाई ने तत्काल इसकी सूचना मंदिर कमिटी को दी। उसके बाद घटना की जानकारी चिरकुंडा पुलिस को दी गयी है. मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि चोर मंदिर में लगे रोशन दान का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद मंदिर के अंदर लगे दरवाजा का ताला तोड़ राज दरबार का 4 मुकुट, राधा कृष्ण का 2 मुकुट, दुर्गा मां का एक मुकुट, दुर्गा माँ का छतरी, दुर्गा माँ नथ, हनुमान जी का मुकुट, लड्डू गोपाल का दो मूर्ति सभी चांदी व सोने के एवं दानपेटी में रखा 15 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी है। सारे सामान की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही हैै. चिरकुंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
