निरसा,ख़ास बात इंडिया,मलय गोप की रिपोर्ट: लगातार बारिश होने के कारण निरसा विधानसभा क्षेत्र में आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में गुरुवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण सड़के व दुकाने सुनसान पड़ी है। भारी बारिश और तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गया है। जिससे आवागमन भी बाधित हो गयी है. एनएच 2 से जोड़ने वाली सड़क मैंथन मेंनगेट के पास दो पेड़ और बीएसके काॅलेज के आगे सड़क पर एक पेंड़ के गिर जाने से आवागमन बाधित हो गयी है। मैथन से संजय चौक तक चार पहिया वाहनों का आना जाना ठप हो गया है। लोग बाइक से किसी तरह जा रहे है। सड़क पर पेड़ गिरे लगभग पांच घंटे ही गए है. परंतु उसे हटाने की दिशा में अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई पहल नही किया गया है। जिसके कारण आम जन जीवन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
