समाचार

कुष्ठ रोगियों के बीच चावल का वितरण किया गया

Spread the love

बराकर,ख़ास बात इंडिया:बराकर शहर के वार्ड नंबर 67 मे प्रशासनिक बोर्ड सदस्य देवेन्दु भगत पहुच कर लगभग 32 कुष्ट लोगो के बीच चावल बितरण कर उनका हालचाल जाना .इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 66 मंबड़िया के जीआर सोप शरद चक्रवर्ती के दुकान पर श्री भगत पहुंचे जहां मद्रासी पाडा के कुष्ट परिवार के सदस्यों से बातचीत की तथा उनकी परेशानी को सुना.इस अवसर पर कुष्ट पल्ली के लोगो द्वारा श्री भगत को फूलों का गुलदस्ता भेट करते हुए उनको सम्मानित किया .इस दौरान देवेन्दु भगत ने कहा आज कुष्ट पल्ली के 32 लोगो के बीच 72 किलो करके चावल दिया गया और जिनका आधा है उनके 36 किलो दिया गया.