समाचार

आसनसोल व्होलसेल मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग,सौंपा ज्ञापन

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल बाजार कमिटि की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से मुलाकात कर होलसेल मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की अपील की गयी.बाजार कमिटि की तरफ से अमरनाथ चैटर्जी से आसनसोल को जाम से निजात दिलाने के लिए बाजार को कहीं और स्थानांतरित करने की अपील की गयी.वहीं अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि बाजार कमिटि की तरफ से आज आसनसोल होलसेल मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की अपील की गयी .उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से पहले ही मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दीया गया था लेकिन तब कमिटि के सदस्य एकमत नही हो पाए थे.अब बाजार कमिटि भी बाजार को कहीं और स्थानांतरित करने की अपील कर रही है जो कि आसनसोल वासीयो के लिए खुशी की बात है । अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि निगम की तरफ से बाजार को कहीं और स्थानांतरित के लिए जल्द ही जगह तलाश लीआ जाएगाा.