आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल बाजार कमिटि की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से मुलाकात कर होलसेल मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की अपील की गयी.बाजार कमिटि की तरफ से अमरनाथ चैटर्जी से आसनसोल को जाम से निजात दिलाने के लिए बाजार को कहीं और स्थानांतरित करने की अपील की गयी.वहीं अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि बाजार कमिटि की तरफ से आज आसनसोल होलसेल मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की अपील की गयी .उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से पहले ही मार्केट को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दीया गया था लेकिन तब कमिटि के सदस्य एकमत नही हो पाए थे.अब बाजार कमिटि भी बाजार को कहीं और स्थानांतरित करने की अपील कर रही है जो कि आसनसोल वासीयो के लिए खुशी की बात है । अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि निगम की तरफ से बाजार को कहीं और स्थानांतरित के लिए जल्द ही जगह तलाश लीआ जाएगाा.
Related Articles
मिहीजाम के ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
Spread the love(पारो शैवलिनी की रपट) जामताडा जिला के सालबगान स्थित कोड़ापाडा में ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पीपी सिंह उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से पधारे जो उक्त संस्थान के चार्टर एकाउंट भी हैं,बच्चों का उत्साहबर्धन किया। सेना […]
सामाजिक संस्था आसनसोल स्वाति फाउंडेशन ने चलाया मास्क वितरण अभियान ने
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:सामाजिक संगठन स्वाती फाउंडेशन की तरफ से आज आसनसोल के जी टी रोड के किनारे स्थित महाबीर स्थान मंदिर के नीकट मास्क का वितरण कीया गया । फाउंडेशन की कर्णधार और आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड की पुर्व पार्षद उमा श्राफ के नेतृत्व मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया […]
रानीगंज में जलाशय की अवैध भराई का हो रहा विरोध
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया: पंजाबी मोड़ सात नंबर इलाके मे कुछ लोग एक इस्तेमाल ना होने वाले जलाशय की भराई कर वहां घर बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन वहां छह से सात घर इस तरह से बनाए जा रहे हैं. इससे इस क्षेत्र मे रहने वाले दुसरे लोगो का कहना […]