आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड इलाके मे स्थित टी एम सी पार्टी कार्यालय मे स्थानीय टी एम सी नेता राजा गुप्ता के नेतृत्व मे पेट्रोल डीजल सहित तमाम रोजमर्रा की चीज़ो की कीमतो मे आए उछाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कीया गया । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी नार्थ ब्लाक टी एम सी अध्यक्ष उत्पल सिनहा सहित तमाम स्थानीय टी एम सी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रदर्शन के दौरान अमरनाथ चैटर्जी ने पेट्रोल डीजल और रोजमर्रा की चीज़ो की कीमतो मे आए उछाल के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्नि मित्रा पाल के कारण आज बर्न स्टैंडर्ड कंपनी बंद है और लोगों की बिजली पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं । उन्होंने भाजपा के खिलाफ टी एम सी के नेतृत्व मे एक जनान्दोलन खड़ा करने की बात कही ताकि पुरे देश को भाजपा से निजात मिल सके
Related Articles
गोमिया:हथियारबंद अपराधियों ने क्रेशर कर्मियों के साथ की मारपीट और पैसे की डिमांड
Spread the loveबोकारो,ख़ास बात इंडिया,विजय साव की रिपोर्ट:आई इ एल थाना क्षेत्र के कर्माटांड में बीते 1 सितंबर की रात्रि 5 की संख्या में आये हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पत्थर क्रेसर में मौजूद 6 कर्मियों की पिटाई करते हुए, पांच कर्मियों को अपने साथ जंगल में ले गए. जबकि क्रेशर के मुंशी को पिटाई करते […]
अयोध्या से सीतारामपुर पहुंचे युवक को सामाजिक संस्था ने किया सम्मानित
Spread the loveसीतारामपुर:अयोध्या नगरी के पावन धरती से सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन पहुँचे युवक को आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस संदर्भ में आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बागमुंडी थाना के कालीमाटी का युवक विगत 7 […]
ऑल इंडिया बाउरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन
Spread the loveबराकर:बराकर बस स्टैंड स्थित प्रथम लॉज के प्रांगण में ऑल इंडिया एसटीएससी कॉन्फ्रेडरेशन ऑर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी व ऑल इंडिया बाउरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष गणेश बाउरी की अध्यक्षता में एक सामाजिक स्तर पर सभा का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ अर्णब कुमार मालती को गणेश बाउरी […]
Very interesting points you have mentioned, thanks for posting.Expand blog