सिलीगुड़ी,ख़ास बात इंडिया,मनोज शर्मा की रिपोर्ट: आज पश्चिम बंगाल राज्य के सिलीगुड़ी शहर के झंकार मोड़ पर इस्थित बिल्डिंग परिसर में मारवाड़ी सेवा परिवार के कार्यालय का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर सरावगी के कमल स्वरूप शुभ हाथों द्वारा किया गया।संस्था के परिवारिक सदस्यों द्वारा अपनी उपस्थिति को अलंकृत करते हुए योगदान को दर्शाते हुए भरपूर सहयोग किया.इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य हिंदू नववर्ष कलेंडर और दुर्गा पूजा के शुभ समयानुसार सिर्फ ₹5/- में भोजन कराने का बीड़ा उठती हैं इसके संलग्न सेवा के विभिन्न कार्यक्रम भी करते हैं।इस संस्था में केवल 45 वर्ष की उम्र के लोगो को ही सदस्यता देने का प्रावधान रखा गया है.“मारवाड़ी सेवा परिवार” का एक और सबसे अतुलनीय सेवा भाव का सर्वश्रेष्ठ कदम उठाकर अपनी धार्मिक प्रवृत्ति का परिचय दिया है कि साल में एकबार तीर्थस्थान के साथ घूमने का कार्यक्रम भी करते आ रहे है.उसमें भी 45 के ऊपर के लोगो को लिया जाता है.इस उम्र में अकेले घूमना या तीर्थ यात्रा करना असंभव लगता है पर ग्रुप में सब एकसाथ जा सकते है।और यह भी “मारवाड़ी सेवा परिवार” का अथक धार्मिक प्रयास हैं.
