आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:कोरोना काल मे रक्त की कमी के मद्देनजर इनदिनो विभिन्न संगठनों की तरफ से रक्तदान शिविरो का आयोजन कीया जा रहा है . इसी क्रम में आज आसनसोल नार्थ ब्लाक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की तरफ से आर एल के नर्सिंग होम में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया .इस शिविर के आयोजन मे इंद्रा क्लब छट पुजा कमिटि के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी वार्ड नंबर 44 की पुर्व पार्षद उमा श्राफ टी एम सी नेता शाहिद परवेज़ सहित शिल्पांचल के और भी कई तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे . कार्यक्रम के बारे मे आर एल के नर्सिंग होम के कर्णधार राकेश केडिया ने कहा कि कोरोना काल मे रक्त की कमी के मद्देनजर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां तकरीबन सौ लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कीया । वहीं आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने इस रक्तदान शिविर के आयोजकों को इस कार्य के लिए तारीफ की .
