कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:बराकर फांड़ि मे पुलिस की हिरासत मे युवक की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ था .नाराज जनता ने पुलिस के कई वाहनों को फुंक दीया था . इसके साथ ही पुलिस फांड़ि पर पथराव कीया गया था .आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त अजय ठाकुर द्वारा आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गयी थी और फांड़ि प्रभारी अमरनाथ दास सहित कई पुलिस अधिकारी और सि पि व्ही एफ जवानों को ससपेंड कीया गया था . आज मामले की जांच के लिए सि आई डि की एक टीम बराकर पंहुची .टीम के अफसरों ने मह अरमान के घर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी हासिल की.
