बिजनेस

आसनसोल में रियलमी मोबाइल के नए एक्सक्लूसिव शोरूम का हुआ उद्घाटन

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:शहर के बस स्टैंड में रियलमी मोबाइल के नए  एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन गुरुवार को हुआ.इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए और मोबाइल की बिक्री चालू हो गई.शोरूम के संचालक टिंकू बरनवाल ने बताया कि यह अपने आप में एक नायाब शो रूम है.यहां रियल मी कंपनी के तमाम रेंज उपलब्ध है.मोबाइल सेट के अलावा मोबाइल से संबंधित उपकरण भी इस शोरूम में अवेलेबल है.