समाचार

कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा ने सौंपा ज्ञापन,लगाया पक्षपात का आरोप

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के द्वारा संचालित कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार सुबह नियामतपुर सेंट्रल भाजपा कार्यालय की ओर से कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रदेश भाजपा नेता विवेकानंद भट्टाचार्य जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जाकर लिखित याचिका दिया. इस संबंध में भाजपा प्रदेश नेता विवेकानंद भट्टाचार्य जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्रों में जहां-जहां टीकाकरण चल रहा है.वहां वहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य एवं त्रिमुल नेताओं का हस्ताक्षर पर टीकाकरण दिया जा रहा है। कुमारडीहा स्वास्थ केंद्र में जो आर रहे उन सभी पूर्व त्रिमुल कांग्रेस के पार्षद से हस्ताक्षर लेने को कह रहे है जो सही नहीं है.लेकिन आज की घटना ने फिर एक बात प्रमाणित कर दिया स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी टीएमसी नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैंं. केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में पर्याप्त मात्रा में टीका भेज रही है। यहां टीएमसी के नेताओं के हस्ताक्षर पर टीकाकरण दिया जा रहा है. इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा के ट्रैड यूनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने कहा आम लोगों से यहाँ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है.लोगों ने टीकाकरण करने के लिए 2 माह पहले से पंजीकरण करवाया है. वर्मा ने कहा इस टीकाकरण के सुचारू रूप से मिले इसके लिये कुल्टी थाना में जाकर लिखित याचिका दिया गया. इस दौरान उपस्थित थे कुल्टी मंडल 3 के अध्यक्ष अमित गोराई, मंडल 4 के अध्यक्ष सत्यजीत दास,आसनसोल जिला भाजपा सदस्य डॉ अबरार अहमद, दिवाकर सिंह,दिलीप गुप्ता, काजल दास,बरनदेव रजक, घोघन बावरी और अन्य सदस्य गण.

18 Replies to “कुमारडीहा स्वास्थ्य केंद्र को भाजपा ने सौंपा ज्ञापन,लगाया पक्षपात का आरोप

  1. Find the Perfect Clock clocks-top for Any Space! Looking for high-quality clocks? At Top Clocks, we offer a wide selection, from alarm clocks to wall clocks, mantel clocks, and more. Whether you prefer modern, vintage, or smart clocks, we have the best options to enhance your home. Explore our collection and find the perfect timepiece today!

  2. Профессиональное агентство https://prvitruvio.ru: разработка рекламы, брендинг, digital-маркетинг, наружка и SMM. Комплексное продвижение для бизнеса любого масштаба.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *