समाचार

शिव बाबू के  रिटायरमेंट पर थाना प्रभारी की आंखें हुई नम 

Spread the love

 आसनसोल:आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कल रात पुलिस अफसर शिव शंकर भट्टाचार्यजी कि 37 साल कि कड़ी मेहनत और उनके अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए शिव बाबू को विदाई दी गई। हम यह बता दें कि शिव शंकर भट्टाचार्यजी को शिव बाबू के नाम से जाना जाता है। सभी कि जुबान पर शिव बाबू कहा जाता रहा है। आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू के नेतृत्व में आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस अफसर से लेकर थाना में काम करने वाले कर्मचारियों कि आंखें नम हो गई। पुलिस अफसर शिव बाबू के बिछड़ने का सदा अफसोस रहेगा। लेकिन आसनसोल दक्षिण थाना के सभी लोग आप कि खुशहाल और शांतिपूर्ण जीवन की कामना करते हैं। आप जहां भी रहे भगवान आपको सदा खुशहाल रखे। इस मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना के हर सदस्य ने कठिन मेहनत व ईमानदारी की सराहना करते हुए अपने बातों को रखा। इस मौके पर संजय बाबू , पुलिस अफसर प्याली, सुधीर चक्रवर्ती , गौतम नंदी , गौतम कर्मकार सिविक पुलिस, थाना के अफसर एवं आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी माननीय कौशिक कुंडू उपस्थित थे। शिव बाबू ने रिटायरमेंट के मौके पर उन्होंने कहा कि जितना प्यार आप सभी लोगों से मिला है मैं इसको कभी भूल नहीं पाऊंगा। यह मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों के साथ काम करने का अवसर मिला। अगर मुझ से मेरे बातों से किसी को तकलीफ पहुंचा है तो आप सभी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप मुझे माफ कर दें। उन्होंने कहा कि आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू जी का जितना भी तारीफ कर दून वह हमारे लिए कम है। यह कह कर थाना प्रभारी के गले मिले और रो पड़े। थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा आप हमारे दिल में है दिल से कोई जुदा नहीं होता। इस रिटायरमेंट विदाई समारोह में शिव बाबू को मीठा खिलाकर उनको रिटायरमेंट विदाई दी गई। रिटायरमेंट के मौके पर कुछ गिफ्ट भी दिया गया।

18 Replies to “शिव बाबू के  रिटायरमेंट पर थाना प्रभारी की आंखें हुई नम 

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *