राष्ट्रीय

मेरे अग्रज….मेरे गार्जियन की तरह हैं अमरनाथ चटर्जी….और मेरी नजर में एक बड़े कोरोना योद्धा भी:संजय सिन्हा

Spread the love

आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:‘ विपरीत परिस्थितियों में अमर दा ने जिस सलाहियत और जज्बे के साथ काम किया है,उसका कोई सानी नहीं. कोरोना महामारी का दौर हो या शहर में तनाव का माहौल हो,उन्होंने हिम्मत के साथ सामना किया और लोगों को समस्याओं से निजात भी दिया.उनकी शख्सियत को  लंबे समय से जानता हूं.’ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और फिल्म एक्टर संजय सिन्हा का.उन्होंने आगे कहा कि ‘ अमर दा मेरे अग्रज,मेरे गार्जियन की तरह हैं.उन्होंने सदैव मेरा हौसला बढ़ाया है और मेरी नजर में वह इस शहर के सबसे बड़े कोरोना योद्धा भी हैं.’ संजय सिन्हा ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया.इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी भी भाव विह्वल हो गए और उन्होंने इस सम्मान के लिए संजय सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर अमर नाथ चटर्जी ने कहा कि ‘सम्मान का कद बहुत बड़ा होता है,इसकी कोई भी कीमत नहीं होती…यह अमूल्य होता है. मैं अपने स्तर से हमेशा कुछ बेहतर करने की कोशिश करता हूं,करता रहूंगा.शहर की जनता की हर छोटी समस्या मेरे लिए बहुत बड़ा होता है और उसे मैं हमेशा गंभीरता के साथ लेता हूं. मैं प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाया,इसका मुझे अफसोस है.दरअसल एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य से मुझे कोलकाता जाना पड़ा,लेकिन प्रेस क्लब और पत्रकारों के प्रति मेरी सहानुभूति है और रहेगी.’संजय सिन्हा ने पत्रकारों की समस्याओं पर भी उनसे बातचीत की और उचित सुविधा दिए आने की मांग भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *